विशेष कुछ भी नहीं है मेरे बारे में। एक आम भारतीय, भारत के हृदय स्थल मध्य प्रदेश के मालवांचल में राजा भोज की धारा नगरी (वर्तमान धार शहर) में पैदा हुआ वहीं पर बचपन बीता, शिक्षा भी वहीं पर हुई, और अब यहीं मालव माटी पर देवी अहिल्या के इन्दौर शहर में जीविकोपार्जन कर रहा हूँ। खाली समय, जो कि आज की दौड़ती भागती जिंदगी में से चुराना पड़ता है, अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करता हूँ, फिर भी कुछ खाली रह जाए तो कुछ पढ़ता हूँ, इसके बाद भी समय रहे तो कोरे काग़ज़ पर कुछ आकृतियाँ उकेरने का प्रयास करता हूँ, रेडियो का सुनना अच्छा लगता है, कभी कभी टीवी देख कर उस पर भी एहसान कर देता हूँ।
अतुल भाई, नमस्कार !
हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका आत्मीय अभिनन्दन ! आपके जुडने से हिन्दी चिट्ठाजगत एक नयी दुनिया से जुड गया है |
स्वागत है!
देश मालवा गहन गंभीर
डग डग रोटी
पग पग नीर
– अमीर खुसरो
म्रेरा जन्म भी मालवा का है (रतलाम)
उम्मीद है कि आप चिट्ठे के साथ-साथ विकीपीडिया मे भी योगदान देगे। वहा हिन्दी साहित्य के बारे मे योगदान की सख्त जरूरत है।
(http://hi.wikipedia.org)
अतुल जी, आप तो अद्भुत चिट्ठाकारों में से हैं। आप इन्दौर में अनुवादक के तौर पर किस विभाग में कार्यरत हैं? जब-जब मैं मालवा की प्रतिभाओं से मिलता हूँ, मेरा दिल हर्षित हो जाता है। आपने खूबसूरत चिट्ठा बनाया है। शुरुआत वर्डप्रेस से की है, यह अच्छी बात है। आपकी हिन्दी भी बेहतरीन है और अभिव्यक्ति की शैली भी उत्तम। लिखते रहिए।
अतुल जी, अच्छा लगा है। गाँधी हाल के सामने भी शायद ऐसी ही कुछ करने जरुरत है। जलसे लेके पुल जाम करने का तो रिवाज ही है।
अरे वाह. आप मालवा के हैं (रतलाम में हैं को हें कहते थे)! भैया मैने रतलाम रेल मण्डल से १८ साल रेल गाडियां चलवाई हैं. धार वालों से कभी कभी मिलते थे. वहां रेल लाइन जो नहीं जाती. इन्दौर-महू-उज्जैन से तो काफी नाता है. अच्छा; राम-राम.
ab aapko kya baatau main apni dukh beeti. iske comments dekh le. jaankari mil jayegi. http://merasapna.wordpress.com/2007/04/01/samajwadi-party-ka-april-fool/
hi……what do u use for typing in hindi? I need something for fast typing
Mr afathersblog, I use Indic IME for Hindi typing. For more tools visit following links-
http://www.akshargram.com/sarvagya/index.php/How_to_Type_in_Hindi
http://www.cafehindi.com/Download/utt.html
“कोरे काग़ज़ पर कुछ आकृतियाँ उकेरने का प्रयास करता हूँ, ”
Kahan hain ye aakritiyan? Use bhi yahan jagah milni chahiye
Badhaaee!
Malwa ka hoon. Ujjain, Indore, Dhar, aadi anek sthaanon main rahaa.
Aapkee aur ‘bhomiyo’ ki websites samajhane ki koshish kar rahaa hoon.
— Mahendra Bhatnagar
Retd. Professor
Phone : 0751-4092908
me bhi aapke sampark me member banana cahata hu
हमें भी अपने साथ यदि शरीक कर लें तो हमारा सौभाग्य होगा धन्यवाद
I feel saiesftid after reading that one.
I am also an Indori but out for the sake of my bread 😦
Really great effort why don’t you write something about indore
apke blog se malwaanchal ke bare main jannene ka paryas karraha hoon sunder blog ke liye dhanyabad,
वाह ! सुपर !